*शिक्षकों के लिए : DIKSHA TPD COURSES*

Diksha app How to Download, Register, Update Profile  

राज्य के सभी शिक्षकों को DIKSHA एवं evidyavahini पर पंजीयन करना तथा इसके माध्यम से सतत शैक्षिक संवाद/संवर्धन करना अनिवार्य है । DIKSHA को भारत सरकार द्वारा इ-विद्या कार्यक्रम के तहत One Nation – One Platform के रूप में घोषित किया गया है । इसमें झारखण्ड राज्य के शिक्षकों के लिए अधिगम-अध्यापन सबंधित ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से पूरा करना है । 

NISHTHA COURSE 3 के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाएं।


सभी शिक्षकों को DIKSHA के वेबसाइट (https://diksha.gov.in/) पर जाकर अपना पंजीयन सुनिश्चित करना है तथा इसमें  evidyavahini का Teacher Id एवं उससे सम्बंधित मोबाइल नंबर डालकर अपना प्रोफाइल एक्टिवेट करना है ताकि एकाउंट validate किया जा सके । 


कतिपय शिक्षकों द्वारा DIKSHA पोर्टल में पंजीयन के दौरान निम्नांकित त्रुटियाँ की गयी हैं, जिसकी वजह से उनके पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है ।

 

1. अपने प्रोफाइल को अपडेट नहीं किया है 

(पंजीयन के लिए रजिस्ट्रेशन एवं डिक्लेरेशन / अपडेट आवश्यक है)


2. पंजीयन के दौरान गलत मोबाइल नंबर की प्रविष्टि की है 

(मोबाइल नंबर वाले स्थान पर आपका EVV में रजिस्टर किया हुआ, एक्टिव एवं 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर ही भरना है)


3. गलत EVV Teacher Id की प्रविष्टि की है 

(“Enter ID requested by your State/Board/ Organization वाले स्थान पर स्वयं का 6 अंकों वाला EVV Teacher Id ही भरना है)


4. अपने विद्यालय के गलत UDISE Code की प्रविष्टि की है 

(“Organization Id” वाले स्थान पर आपके विद्यालय का 11 अंकों वाला UDISE Code ही भरना है )


5. किसी खंड में अधूरा / कोई प्रविष्टि नहीं की है 

(सभी खण्डों में निर्देशानुसार प्रविष्टियाँ करना आवश्यक है, कोई खंड खाली नहीं रहना चाहिए)


*DIKSHA पोर्टल / App पर शिक्षक-प्रशिक्षण हेतु पंजीयन करने / प्रोफाइल अपडेट करने / TPD Course करने के प्रक्रिया की जानकारी*

पंजीयन हेतु निचे दिए गए स्टेप्स को फालो करें या निचे दिए गए  लिंक में जाकर  वीडियो ध्यानपूर्वक देखें।

स्टेप -1

अगर आप पहले से ही Diksha App का उपयोग करते हैं,तो उसे अपडेट कर लें।

और नहीं तो प्ले स्टोर में जाकर आप Diksha App डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लिंक में जाकर आप सिधे Diksha app डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं।

Diksha app का इन्टरफेस आपको इस प्रकार दिखाई देगा।

Diksha app How to Download, Register, Update Profile


स्टेप-2

अब आप Diksha app को ओपन करें।

App का इन्टरफेस आप को निचे दिए गए चित्र के समान दिखाई देगा।

आप चित्र में दिखाए गए लाल सर्कल यानी प्रोफाइल में टैब करें।

Diksha app How to Download, Register, Update Profile




स्टेप -3

अब नीचे की और स्क्रांल करने पर आपको चित्र में दिखाए अनुसार लांगइन (login) बटन पर टैब कर लें।

Diksha app How to Download, Register, Update Profile




स्टेप -4

अब आपको चित्र में दिखाया गया इनटरफेस दिखाइ देगा।यहां आपको मोबाइल न. या पासर्वड डालने की आवश्यकता नहीं है।चित्र में दिखाए गए लाल सर्कल यानी रजिस्टर हियर पर टैब करें।

Diksha app How to Download, Register, Update Profile




स्टेप -5

चित्र में दिखाए गए प्रत्येक जानकारी सही सही भरें।

Diksha app How to Download, Register, Update Profile



अपना पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखें पासवर्ड 8 अंको यानी 

Abc@12345 कुछ इस तरह का होना चाहिए।

स्टेप-6

उप्पर के चरण में अगर आपने अपना फोन न डाला है तो टेकस्ट मैसेज में आपको अपना otp प्राप्त होगा और अगर आपने अपना ईमेल डाला है तो आपको मेल में otp मिलेगा।

अब oto दर्ज करें।

Diksha app How to Download, Register, Update Profile




https://www.facebook.com/watch/?v=250274802913367&extid=dvpuFgaBUiOPfubH

जिन शिक्षकों ने अभी तक DIKSHA App / Portal पर अपना Self Sign up (पंजीयन) नहीं किया है,तो  कृपया उपर दिए गए निर्देश या ऊपर दिए गए लिंक के वीडियो को ध्यानपूर्वक देखकर अपना पंजीयन अविलम्ब पूर्ण कर लें । साथ ही, जिन शिक्षकों को DIKSHA App पर कोर्स प्रारंभ करने में परेशानी हो रही है, कृपया नीचे दिए गए लिंक के वीडियो को देखकर कोर्स प्रारंभ कर लें ।

आदरणीय शिक्षक वृन्द,

👏🏻

आपसे सादर आग्रह है कि दीक्षा पोर्टल पर TPD-1 या TPD 2 हो,या आने वाले दिनों के लिए 'निष्ठा' प्रशिक्षण हो,किसी भी ऑनलाइन कोर्स को करने में उत्साही बनिये पर अंध-दौड़ में सम्मिलित नहीं होइये।बहुत ही आराम से समझ-समझ कर,मनन व गुणन करते हुए कोर्स को पूरा कीजिये,एक्सपर्ट ने एक कोर्स के लिए 15 दिन दिए हुए हैं,तो फिर हम आधे - घण्टे में क्यों कोर्स को पूर्ण करें। बेहतर होगा कि हम अच्छा नोट्स तैयार करें और थोड़ा थोड़ा समय लेकर पढ़ें और स्वयं का समझ विस्तार के साथ करें। जल्दी- जल्दी कोर्स करने के चक्कर में कोर्स के मूल उद्देश्य को हम नहीं पा पाते। *साथ ही स्टेट टीम भी हमारे कोर्स को पूर्ण करने में लिए गए समय को ( निर्धारित अवधि से काफी कम )नोटिस ले रहा है* जो शायद कहीं से भी हम शिक्षकों के लिए बेहतर व मान-सम्मान के लिए भी उचित नहीं होगा।

कोर्स को पूर्ण करने में न्यूनतम समय सीमा है,जो वीडियो या टेक्स्ट को देखने पढ़ने में लग सकता है। उतनी समयावधि के पूर्व ही 

 *यदि SKIP करके हम करेंगे* तो हम रेखांकित किये जायेंगे जो भविष्य में स्वयं के लिए हितकर तो साबित नहीं हो सकता है।

फिर और

अपने वैसे भाई बहन से जो आने वाले दिनों में एग्जाम में बैठने वाले हैं,उन्हें मेरा सन्देश और सलाह पूरी कोर्स को एक बार नहीं बल्कि दो/तीन बार देखिये।आपके लिए भविष्य में जबरजस्त लाभ प्राप्त होगा। और इससे ज्यादा क्या बोलूं.....

बहुत - बहुत शुभकामनाएं व *कोर्स की पूर्णता के लिए सभी को बधाई।

DIKSHA Portal / App से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप राज्य के Tollfree Helpline Number 18005728585 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा  jcertdiksha@gmail.com पर ईमेल कर सकते है ।

या निचे कामेंट बाक्स में लिखें।

Diksha के सभी कोर्स लिंक के लिए होम पेज या यहां जाएं