NISHTH COURSE REGISTRATION

NISHTH COURSE REGISTRATION




 सभी शिक्षक साथियों से विनम्र अपील है कि कृपया Diksha App पर उपलब्ध Nishtha कोर्स में रजिस्ट्रेशन हेतु शीघ्रता करें।हमारे कई शिक्षक साथी इस पोर्टल पर उपलब्ध निष्ठा के तीन कोर्स में अभी तक पंजीकृत नहीं हो सके हैं जिसपर राज्य के विभागीय पदाधिकारियों ने चिंता प्रकट करते हुए इस कार्य मे गति लाने हेतु निदेशित किया है।यहाँ स्पष्ट करना समीचीन प्रतीत होता है कि यह ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स NCERT द्वारा भारत सरकार के शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में तैयार किये गए हैं साथ ही साथ यह कोर्स आपके लिए सिर्फ 30 तारीख तक ही उपलब्ध रहेंगे उस तिथि के उपरांत यह कोर्स App पर अनुपलब्ध होगा,जिसके बाद आप चाहकर भी इस कोर्स को नहीं कर पाएंगे।

अतः आप सभी आदरणीय साथियों से निवेदन है कि Nishtha के कोर्स में शीघ्रतातिशीघ्र नामांकित हो लें तथा इस कोर्स के साथ साथ TDP कोर्स 1 और 2 भी सम्पन्न कर लें।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

Nishtha course में रजिस्ट्रेशन की समस्या कई शिक्षकों के साथ आ रही है।
क्योंकि Nishtha के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का कोई आंपसन मौजुद नहीं है।
झारखण्ड में Nishtha course आपको Diksha पर उपलबद्ध है,अतः आपको Nishtha पर रजिस्ट्रेशन नहीं करना है।
पुर्व में ही आपने Diksha पर रजिस्ट्रेसन कर कोर्स पूरा किया है,अतः आपको Diksha पर दुबारा रजिस्ट्रेसन की आवश्यकता नहीं है।
Diksha app पर Nishtha कोर्स पूर्ण करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाकर सभी स्टेप्स को फांलो करें।

NISHTHA COURSE TIME TABLE

यहां दिए गए कोर्स आपको DIKSHA पर उपलबद्ध होंगे।






Course link 1

See JH_स्वस्थ विद्यालयी परिवेश निर्मित करने के लिए व्यक्‍त‍िगत-सामाजिक योग्यता विकसित करना on DIKSHA 

ttps://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131276498054512641539?referrer=utm_source%3Ddiksha_mobile%26utm_content%3Ddo_3131276498054512641539%26utm_campaign%3Dshare_content

Course link 2

See JH_विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण on DIKSHA at https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31312770090762240011002?referrer=utm_source%3Ddiksha_mobile%26utm_content%3Ddo_31312770090762240011002%26utm_campaign%3Dshare_content

Get DIKSHA app from: https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app&referrer=utm_source%3D6583cb1552a79b4f518086915bb8079f074235cc%26utm_campaign%3Dshare_app

Course link 3

See JH_पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा on DIKSHA at https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131256072479539201493?referrer=utm_source%3Ddiksha_mobile%26utm_content%3Ddo_3131256072479539201493%26utm_campaign%3Dshare_content

Get DIKSHA app from: https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app&referrer=utm_source%3D6583cb1552a79b4f518086915bb8079f074235cc%26utm_campaign%3Dshare_app

उपर आपको nishtha के तीन कोर्स लिंक तथा Diksha app डाउनलोड लिंक दिए गए हैं।

यदि आपके पास पहले से Diksha App मौजुद है तो आप बारी बारी से कोर्स लिंक पर जाकर कोर्स पुरा कर सकते हैं।

कोर्स की अधिक जानकारी के लिए निम्न स्टेप को फालो करें।

स्टेप 1

सबसे पहले link 1 पर जाएं,अब आपको नीचे दिखाए गए चित्र के समान इन्टर फेस दिखाइ देगा आपको Diksha के आइकन पर टैब करना है।

NISHTH COURSE REGISTRATION



स्टेप 2
अब आप सिधे Diksha के कोर्स वाले सेकसन में पहुँच जाएंगें।
आप कुछ ऐसा इनटरफेस देखने को मिलेगा,अब आप कोर्स में भाग लिजिए पर टैब करें।
कोर्स में भाग लेते ही आपका निष्ठा रजिस्ट्रेसन खुद बखुद हो जाएगा।

NISHTH COURSE REGISTRATION



स्टेप 3
अब सिखना शुरु करें पर जाकर कोर्स पुरा करें,आगे का पुरा प्रोसेस jh tpd कोर्स जैसा ही है।

NISHTH COURSE REGISTRATION