Nishthacourse link 

            16-17-18






 आदरणीय शिक्षकों को नमस्कार दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एवं कोर्स का लिंक आपसे शेयर करना चाहेंगे।ताकि कोर्स करने के दौरान एवम उसके उपरांत प्रमाण पत्र लेने तक कोई समस्या नही हो ।
  • *कोर्स प्रारंभ की तिथि:-01.01.2021

  • *कोर्स समाप्ति की तिथि:-15.01.2021

  • *1.सबसे पहले कोर्स को ज्वाइन / नामांकन कर ले

  • *2.अपने दीक्षा एप को अपडेट कर ले ।

  • *3 दीक्षा एप्प से लॉगआउट करके 10 मिनट मोबाइल को स्विचऑफ करके ऑन करे उसके बाद लॉगिन करें।

  • *4.समय-समय पर दीक्षा एप रिसेट एवं रिफ्रेश करते रहें।

  • *5.कोर्स के दौरान आने वाली गतिविधि को ध्यान देकर अवश्य करें। क्योंकि कोर्स पूर्ण नही हो पाता है। इन्ही गतिविधियों के कारण  यह बहुत जरूरी भी है।

  • *6.कोर्स पूर्ण नहीं होने की स्थिति में क्रोम ब्राउजर से लॉगिन करके कोर्स को पूर्ण कर लें

  • *7.आपके प्रोफाइल में कोर्स पूर्ण दिखना चाहिए, प्रमाण पत्र अपने आप मिल जाएगा।

  • *8.समय-समय पर अपने  सर्टिफिकेट को वेरीफाई भी कर ले

  • *दिनांक:- 01/01/2021 से शुरू होने वाले कोर्स*

  • आप इस लिंक कर माध्यम कोर्स ज्वाइन कर सकते है।
  • *प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए आवश्यक सूचना* 

  • इसे भी पढ़े-Nishtha course link 13-14-15

  • *DIKSHA पोर्टल / एप के Jharkhand tenant पर दिनांक 01/01/2021 से 15/01/2021 तक JH_TPD (Teachers Professional Development) क एवं   JH_TPD: इंटरमीडिएट कोर्स  NISHTHA ऑनलाइन कोर्स के 6th Cycle के 3 कोर्स उपलब्ध हैं, कृपया इन्हें यथासमय पूर्ण करें* । इन कोर्सेज़ के लिंक्स निम्नवत हैं..

  • *DIKSHA*    
  • *कोर्स प्रारंभ की तिथि:01.01.2021*

  • *कोर्स समाप्ति की तिथि:-15.01.2021*
  • *निष्ठा हिन्दी कोर्स*
  • 【महत्वपूर्ण-Diksha app How to Download, Register, Update Profile

  •  *DIKSHA पर COURSE-16*


  • *JH-पूर्व व्यवसायिक शिक्षा*


  • https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317503412616396814226 
  •  -content पर देखें
  • यह कोर्स शिक्षकों के लिए प्रासंगिक हैं : 
  • कक्षा : Others 
  • विषय : CPD HTEYH : Hindi 
  • कोर्स विवरण कोर्स की अंतिम तारीख : 15/01/2021 पूर्व - व्यावसायिक शिक्षा मॉड्यूल कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक शिक्षण एवं पूर्व - व्यावसायिक शिक्षा गतिविधियों को एकीकृत करने के लिये , शिक्षकों को सक्षम करने एवं जागरूक बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा । यह मॉड्यूल उन्हें कक्षा 1 से 5 तक के कार्य अनुभव की अवधारणा और कक्षा से पूर्व - व्यावसायिक शिक्षा के विषय में जानने में सहायक होगा । 6 वीं से 8 वीं तक शिक्षा छात्रों के लिये थीम आधारित , पूर्व - व्यावसायिक गतिविधियों की योजना बनाने और उन्हें लागू करने में सक्षम होंगी ताकि बाद की विभिन्न अवधारणाओं को भली - भाँति समझ सकें और उन गतिविधियों को काम की प्रकृति से विभिन्न व्यवसायों के साथ एकीकृत कर सकें ।
             [आप सायद इसे जानना चाहेंगें-strange tree society in hindi]
  • *DIKSHA पर COURSE-17

  • JH-कोविड-19 परिदृश्य विद्यालयी चुनौतियों को एड्रेस करना*

  • https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317503468453068815325

  •   _content पर देखें।
  • यह कोर्स शिक्षकों के लिए प्रासंगिक हैं : 
  • कक्षा : Others 
  • विषय : CPD 
  • माध्यम : Hindi 
  • कोर्स विवरण कोर्स की अंतिम तारीख : 15/01/2021 यह मॉड्यूल छात्रों , शिक्षकों और अन्य हितधारकों मेंकोविड -19 वायरस के कारण संक्रमण के बारे में जागरूकता पैदा करने और विद्यालयी शिक्षा में मुद्दों और चिंताओं को दूर करने , विशेष रूप से इस अवधि में छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने और हितधारकों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को समझने , अधिगम को बढ़ावा देने और उपयुक्त मूल्यांकन के तरीकों को अपनाने के साथ - साथ छात्रों के मानसिक कल्याण से संबंधित चिंताओंके बारे में है ।
           【आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है-save tree image slogan in hindi

  • *DIKSHA पर COURSE-18*

  • *JH-बाल अधिकार बाल लैंगिक उत्पीड़न को समझना एवं पॉक्सो एक्ट 2012*

  • https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317503533246873613285

  •   _content पर देखें
  • यह कोर्स शिक्षकों के लिए प्रासंगिक हैं :
  •  कक्षा : Others 
  • विषय : CPD 
  • माध्यम : Hindi 
  • कोर्स विवरण कोर्स की अंतिम तारीख : 15/01/2021 इस मॉड्यूल में शिक्षक बच्चों , बच्चों के अधिकार , बाल शोषण , बाल लैंगिक शोषण और इसके संकेत को और भारत में इन्हें संबोधित करने लिए उपलब्ध कानूनी ढांचे के बारे में समझ सकेंगे । वे कानून , लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण ( पॉक्सो ) अधिनियम 2012 और जो भूमिका शिक्षक और स्कूल बच्चे को सुरक्षित रखने में निभा सकते है के बारे में जानेंगे ।

  • *DIKSHA_JH_TPD: इंटरमीडिएट कोर्स - 2 को*

  • https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31315449712638361611882  _
  • content पर देखे।
  • इंटरमीडिएट कोर्स 1 के क्रम को आगे बड़ाते हुए इनटरमीडिएट कोर्स 2 प्रदर्शित किया जा रहा है।

  • Diksha पोर्टल के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए,और इससे संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्नों के लिए निचे Subscription बांक्स में अपना इमेल पता भरकर Website को Subscribe करें।
  •  Dk
  • आपकी जानकारी के लिए :-