Diksha Basic Course Re Opne

Diksha Basic Course Re Opne


जिन शिक्षकों द्वारा किसी भी कारण से दीक्षा बेसिक कोर्स नहीं किया है,एक बार फिर से उनके लिए दीक्षा एप पर बेसिक कोर्स 1-2-3-4 और 5 के लिंक खोल दिए गए हैं।सभी कोर्स के लिंक निचे दिए जा रहे हैं,वहां जाकर आप कोर्स पूर्ण कर सकते हैं।

DIKSHA TPD पर आधारित मध्यरेखीय सर्वे (Midline Survey)* दिनांक 18/01/2021 को निर्धारित है जिसमें सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को भाग लेना है । 
[विशेष:-राज्य परियोजना निदेशक द्वारा एक पत्र जारी कर कहा गया है,कि विधालय के पुस्तकालय में मौजुद सभी पुस्तकों का आंकड़ा E-vidyavahini के पोर्टल पर दर्ज करें।इसकी जानकारी के लिए इसे पढ़े।

इस सर्वे में शिक्षकों को JH_TPD (Teachers Professional Development) के 5 Basic Course एवं प्रथम 2 Intermediate Course से सम्बंधित बहुवैकल्पिक प्रश्न गूगल फॉर्म द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे । 

इन कोर्सेज से सम्बंधित विषय-वस्तुओं की पुनरावृति हेतु उक्त सम्बंधित सभी कोर्स DIKSHA Portal / App पर पुनः उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जो दिनांक 17/01/2021 तक ही उपलब्ध होंगे ।

इन कोर्सेज़ के लिंक्स निम्नवत हैं...

1. TPD Basic Course 1 

 बेसिक कोर्स 1 के लिए यहां जाएं।

यह पाठ्यक्रम तीन मॉड्यूल (गणित, भाषा और शिक्षाशास्त्र) और तीन उपकरण किट से मिलकर बनता है।

2. TPD Basic Course 2 

बेसिक कोर्स 2 के लिए यहां जाएं।

3. TPD Basic Course 3

 बेसिक कोर्स 3 के लिए यहां जाएं।

4. TPD Basic Course 4 

बेसिक कोर्स 4 के लिए यहां जाएं।

5. TPD Basic Course 5 

बेसिक कोर्स 5के लिए यहां जाएं।

6. TPD Intermediate Course 1

इन्टरमीडिएट कोर्स 1 लिए यहां जाएं।

उपरोक्त सभी कोर्स की समयावधी पूर्व में ही समाप्त हो चुकी है,

अतः आप इस कोर्स में जाकर सिर्फ कांटेंट पढ़ सकते हैं।आपके प्रोग्रेस में कोई बदलाव नहीं होगा।

अगर आपको कोर्स जोइन करने में कोई समस्या है,तो नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें।

*1.सबसे पहले कोर्स को ज्वाइन / नामांकन कर ले

*2.अपने दीक्षा एप को अपडेट कर ले ।

*3 दीक्षा एप्प से लॉगआउट करके 10 मिनट मोबाइल को स्विचऑफ करके ऑन करे उसके बाद लॉगिन करें।

*4.समय-समय पर दीक्षा एप रिसेट एवं रिफ्रेश करते रहें।

*5.कोर्स के दौरान आने वाली गतिविधि को ध्यान देकर अवश्य करें। क्योंकि कोर्स पूर्ण नही हो पाता है। इन्ही गतिविधियों के कारण  यह बहुत जरूरी भी है।

*6.कोर्स पूर्ण नहीं होने की स्थिति में क्रोम ब्राउजर से लॉगिन करके कोर्स को पूर्ण कर लें

*7.आपके प्रोफाइल में कोर्स पूर्ण दिखना चाहिए, प्रमाण पत्र अपने आप मिल जाएगा।

*8.समय-समय पर अपने  सर्टिफिकेट को वेरीफाई भी कर ले