निष्ठा ट्रेनिंग मोडयुल लिंक 

                     13-14-15

                       मध्यप्रदेश

NISHTHA Training Module link 13-14-15


प्रिय शिक्षक covid 19 महामारी के मद्देनजर विधाय और उसके संचालन में भी काफी अंतर आया है।

इसी क्रम में शिक्षक प्रशिक्षण को भी आँनलाइन प्लेट फार्म दे दिया गया है।

अभी सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नही बल्की पूरे भारत में दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

अगर आपको प्रशिक्षण प्राप्त करने में या दीक्षा एप संचालन में कोई समस्या हो तो निचे कामेंट में लिखें।

निष्ठा ट्रेनिंग माडयुल 13-14-15 दिनांक 15-12-2020 सेप्रारम्भ हो रहा है जिसका लिंक निचे दिया जा रहा है।

दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एवं कोर्स का लिंक आपसे शेयर करना चाहेंगे।ताकि कोर्स करने के दौरान एवम उसके उपरांत प्रमाण पत्र लेने तक कोई समस्या नही हो ।
*कोर्स प्रारंभ की तिथि:-15-11-2020

*कोर्स समाप्ति की तिथि:-31-12-2020

*1.सबसे पहले कोर्स को ज्वाइन / नामांकन कर ले

*2.अपने दीक्षा एप को अपडेट कर ले ।

*3 दीक्षा एप्प से लॉगआउट करके 10 मिनट मोबाइल को स्विचऑफ करके ऑन करे उसके बाद लॉगिन करें।

*4.समय-समय पर दीक्षा एप रिसेट एवं रिफ्रेश करते रहें।

*5.कोर्स के दौरान आने वाली गतिविधि को ध्यान देकर अवश्य करें। क्योंकि कोर्स पूर्ण नही हो पाता है। इन्ही गतिविधियों के कारण  यह बहुत जरूरी भी है।

*6.कोर्स पूर्ण नहीं होने की स्थिति में क्रोम ब्राउजर से लॉगिन करके कोर्स को पूर्ण कर लें

*7.आपके प्रोफाइल में कोर्स पूर्ण दिखना चाहिए, प्रमाण पत्र अपने आप मिल जाएगा।

*8.समय-समय पर अपने  सर्टिफिकेट को वेरीफाई भी कर ले

*दिनांक:- 15-12-2020 से शुरू होने वाले कोर्स*

 13 - MP विद्यालय नेतृत्व-संकल्पना और अनुप्रयोग

14 – MP विद्यालयी शिक्षा में नयी पहलें

15 – MP पूर्व-प्राथमिक शिक्षा

कोर्स 13-mp विधालय नेतृत्व-संकल्पना और अनुप्रयोग

लिंक-https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317080922225049612277

यह मॉड्यूल, विद्यालय एवं शिक्षा प्रणाली जिसका विद्यालय एक अभिन्न अंग है, के संदर्भ में नेतृत्व की अवधारणा की एक व्यापक समझ बनाने में मदद करता है। इसे विशेष रूप से प्रारंभिक विद्यालयों के प्रमुखों एवं अध्यापकों को नेतृत्वकर्ता एवं प्रभावी पेशेवर के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है| ऐसे अध्यापक एवं विद्यालय नेतृत्वकर्ता जो छात्र अधिगम में सुधार के उद्देश्य के साथ अपने विद्यालयों को रूपांतरण की ओर ले जा सकें | 

14 mp विधालयी शिक्षा में नयी पहलें।

लिंक-https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317082756482662411764

यह विषय विद्यालयी एवं शिक्षक-शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विद्यालयी शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गयी प्रमुख पहलों पर केंद्रित है। यह समग्र शिक्षा के प्रमुख उद्देश्यों और घटकों तथा राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रयोगों एवं दोपहर के भोजन में नए दृष्टिकोणों को शामिल करता है।

15 ,mp पूर्व प्राथमिक शिक्षा

लिंक-https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317084314842726412301

यह मॉड्यूल पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के स्‍वरूप का उल्‍लेख करता है- जैसे पूर्व-प्राथमिक शिक्षा क्या है, यह क्यों महत्वपूर्ण है, बच्चे कैसे सीखते हैं, बच्चों के समग्र विकास के लिए किस तरह के शिक्षणशास्‍त्र को अपनाने की आवश्यकता है साथ ही रूचि के क्षेत्र/ इंटरेस्ट एरियाज/ लर्निंग सेंटर्स और एक दिन की समय-सारणी की योजना कैसे बनाई जाती है? यह प्रारंभिक साक्षरता और संख्यात्मकता के विकास के लिए अनुभवों और गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करता है ताकि बच्चों का प्राथमिक कक्षा में सहज रूप से समंवयन हो सके। पूर्व-प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम में माता-पिता के शामिल होने पर भी प्रकाश डाला गया है। 

  • आपकी जानकारी के लिए :-