Diksha course for student Week1-6-2021-22

Diksha course for student Week1-6-2021-22



Jharkhand DigiSATH 2021-22 / पहला  सप्ताह / छठा दिन / 22.05.2021 (शनिवार)

 सभी स्तरों (1, 2, 3 एवं 4) / सभी कक्षाओं (कक्षा 1 से 12) के लिए डिजिटल शैक्षिक सामग्री*

 

विषयवस्तु : कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता*

दक्षता : क्षेत्रीय भाषाओँ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जानकारी

 

*हिंदी भाषा* की प्लेलिस्ट का लिंक (कुछ महत्वपूर्ण सन्देश) :-

https://www.youtube.com/playlist?list=PLqDbRGYC6hmZ8RFtA0r8lA6K-67PgRORs

 

*संताली भाषा* की प्लेलिस्ट का लिंक :-

https://www.youtube.com/playlist?list=PLqDbRGYC6hmYPhHVp3H-BsXakXWrxrXUQ

 

*हो भाषा* की प्लेलिस्ट का लिंक :-

https://www.youtube.com/playlist?list=PLqDbRGYC6hmY-RB1xzh5llVfkmtMarwm_

 

*मुंडारी भाषा* की प्लेलिस्ट का लिंक :-

https://www.youtube.com/playlist?list=PLqDbRGYC6hmZ5oGRmB2KaoE6gsOs0LaHS

 

*कुडुख भाषा* की प्लेलिस्ट का लिंक :-

https://www.youtube.com/playlist?list=PLqDbRGYC6hma__3slwz5TMsKbF8uMCccT

 

*नागपुरी भाषा* की प्लेलिस्ट का लिंक :-

https://www.youtube.com/playlist?list=PLqDbRGYC6hmbBxEAa2oeo3tzPoh5LKlur

 

*हिंदी भाषा* की प्लेलिस्ट का लिंक (कुछ गीत) :-

https://www.youtube.com/playlist?list=PLqDbRGYC6hmabVz2Fd79vxIF1vGxc2-pd

 

Jharkhand DigiSATH 2021-22 / 1st Week / 6th Day / 22-05-2021 (Saturday)*

*झारखण्ड डिजिसाथ 2021-22 / पहला सप्ताह / छठा दिन / 22.05.2021 (शनिवार)*

 

नमस्कार !

 

Jharkhand DigiSATH 2021-22 के प्रथम सप्ताह के छठे दिन में आप सभी का स्वागत है !

 

आशा है कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे । झारखण्ड डिजिसाथ 2021-22 के अंतर्गत पूर्व के दो सप्ताहों से ही अधिगम प्रतिफलों पर आधारित क्विज के प्रश्न उपलब्ध कराये जा रहे हैं । इस सप्ताह भी अधिगम प्रतिफलों पर आधारित क्विज के प्रश्नों की अंतिम कड़ी उपलब्ध कराई जा रही है। अगले सप्ताह से साप्ताहिक इ-कॉन्टेंट के आधार पर क्विज के प्रश्न उपलब्ध कराये जायेंगे ।

 

आज, दिनांक 22/05/2021 के साप्ताहिक ऑनलाइन क्विज में सभी सम्बन्धित छात्रों-छात्राओं (कक्षा 3 से 9 के विद्यार्थियों) को भाग लेना अनिवार्य है । पिछले दो सप्ताहों की भांति इस सप्ताह भी कक्षावार अधिगम प्रतिफलों के आधार पर बहुवैकल्पिक प्रश्नों के द्वारा विद्यार्थियों के वर्तमान अधिगम स्तर का आधार-रेखीय आंकलन (सर्वे) किया जाएगा, जिसमें भाग लेने के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाए । साप्ताहिक क्विज के प्राप्तांकों को विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन में सम्मिलित किया जाएगा तथा साप्ताहिक क्विज में निरंतर भाग लेने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों-छात्राओं को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं यथासंभव पुरस्कृत भी किया जाएगा ।

 

आशा है कि अधिकांश प्रधान-अध्यापकों / प्रभारी प्रधान-अध्यापकों, अध्यापकों एवं अभिभावकों के सामूहिक प्रयास से सभी छात्रों-छात्राओं का नामांकन वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए कर लिया गया होगा तथा उन्हें कक्षावार व्हाट्सएप समूह में जोड़ लिया गया होगा । विद्यालय के प्रधान-अध्यापक / प्रभारी की जिम्मेवारी है कि वे विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की संख्या के अनुसार आवश्यकतानुसार एक या एक से अधिक वर्गों के whatsapp ग्रुप बनाने एवं उस/उन ग्रुप की गतिविधियों को ऑनलाइन वर्ग-शिक्षक के रूप में संचालित/अनुश्रवण करने हेतु शिक्षकों को निदेशित करेंगे । सभी प्रधान-शिक्षक, शिक्षक एवं प्रखंड/संकुल साधनसेवी निम्नांकित पुष्टीकरण फॉर्म्स के माध्यम से नामांकन, कक्षावार whatsapp समूह निर्माण, डिजिटल अधिगम सामग्री का अवलोकन तथा ऑनलाइन कक्षाओं से सम्बंधित अद्यतन जानकारियां निरंतर प्रेषित करेंगे ।

ऑनलाइन वर्ग-शिक्षकों द्वारा ज़ूम, गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा संचालित करने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किये गए pragyata गाइडलाइन्स का अनुपालन किया जाना है एवं विद्यालयों के अन्य शिक्षकों तथा छात्रों-छात्राओं से संपर्क कर साप्ताहिक समय-सारणी तैयार किया जाना है । ऑनलाइन वर्ग-शिक्षक एवं सम्बंधित विषय-शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं हेतु निर्धारित समय-सारणी के अनुसार जॉइनिंग लिंक तैयार कर छात्रों-छात्राओं एवं विद्यालय-प्रभारी को ससमय उपलब्ध कराया जाना है । विद्यालय-प्रभारी द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का नियमित अनुश्रवण करते हुए अद्यतन जानकारियाँ पुष्टीकरण फॉर्म द्वारा प्रतिदिन प्रेषित की जानी हैं ।

 

सभी विद्यार्थी / अभिभावक एवं शिक्षक DIKSHA एवं e-vidyavahini पर उपलब्ध कक्षा I से XII के पाठ्यपुस्तकों की डिजिटल प्रतियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो DIKSHA की वेबसाइट (https://diksha.gov.in/explore) एवं e-vidyavahini (https://evidyavahini.jharkhand.gov.in/) पर उपलब्ध हैं । पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध इन डिजिटल पाठ्यपुस्तकों को किसी भी डिजिटल डिवाइस (डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैब, स्मार्टफोन) पर आसानी से देखा जा सकता है ।

 

जे.सी.ई.आर.टी. के YouTube चैनल ‘Jharkhand Digi-SATH’ (http://www.youtube.com/c/DigiSATH) एवं Facebook पेज (https://www.facebook.com/DigiSATH2020/) को अवश्य सब्सक्राइब कर लें, जिनमें Digi-SATH में उपलब्ध कराये जा रहे लिंक्स एवं प्रमुख जानकारियाँ अपडेट की जाती हैं । सभी शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक इन्हें अवश्य सब्सक्राइब / लाइक / फॉलो करें ।

 

कृपया COVID 19 के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन्स का अवश्य पालन करें । इस सम्बन्ध में Jharkhand Home Isolation Management System द्वारा *Covid Mitra Jharkhand* (व्हाट्सएप्प चैट सिस्टम) की शुरुआत की गयी है । सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि इसके माध्यम से जानकारी प्राप्त करने एवं चैट करने के लिए उपलब्ध कराये गए कांटेक्ट नंबर *(8595524447)* को आप अपने मोबाइल पर save करें तथा चैट प्रारंभ करने के लिए *Hi* टाइप करें । कृपया इस सूचना को सभी के साथ साझा करें ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें ।

 Jharkhand DigiSATH 2021-22 / पहला सप्ताह / छठा दिन / 22.05.2021 (शनिवार)*

साप्ताहिक क्विज – अधिगम-प्रतिफल आधारित आधार-रेखीय आकलन – भाग 3

 

 प्रिय विद्यार्थियों,

 

दिनांक 17/05/21 से DigiSATH के तहत आपके निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रत्येक सप्ताह, सोमवार से शुक्रवार तक विषयवार डिजिटल शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराये जा रहे हैं एवं प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को आपके लिए साप्ताहिक क्विज के प्रश्न उपलब्ध कराये जायेंगे।

 

DigiSATH 2021-22 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह के क्विज आपके पाठ्यक्रम के मूल विषयवस्तुओं एवं अधिगम प्रतिफलों के आधार पर तैयार किये गए कुछ रोचक प्रश्न पर आधारित हैं जो क्रमशः दिनांक 8 मई, 15 मई एवं 22 मई 2021 को तीन भागों में उपलब्ध कराये गए हैं । इन प्रश्नों के माध्यम से आप स्वयं अपने विषयवार अधिगम का आंकलन कर पायेंगे।

 

अतः आप सभी से अनुरोध है कि आज के साप्ताहिक क्विज के सभी सवालों का उत्तर स्वयं (बिना किसी मदद के) देने का प्रयास करेंगे। क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विभाग द्वारा मान्यता दी जायेगी एवं उनके नाम विभाग के वेबसाइट / सोशल मीडिया में उपलब्ध कराया जाएगा । ऑनलाइन क्विज में सतत भाग लेने एवं निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों-छात्राओं को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं यथासंभव पुरस्कृत भी किया जाएगा ।

 

कक्षा 3 से 9 तक की सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्विज के तीन लिंक दिए जा रहे हैं। यदि किसी कारणवश पहला लिंक खुलने में कठिनाई हो रही हो तो विद्यार्थी दूसरे या तीसरे लिंक द्वारा क्विज में भाग ले सकते हैं। सभी कक्षाओं के यह लिंक्स Jharkhand DigiSchool App और Facebook Page (https://www.facebook.com/DigiSATH2020/) पर भी उपलब्ध हैं ।

 

आज के क्विज में कृपया निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दें:-

- प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।

- Quiz का पूर्णांक 10,15,25 है।

- सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

- प्रत्येक प्रश्न का एक सही उत्तर है।

- Quiz submit करने के बाद आप अपने अंक (score) देख सकते हैं।

 

शुभकामनाओं सहित...

Team JCERT

CLASS-3

Link-1 https://forms.gle/1FmPSzfANyNx1Tdn9

 Link-2 https://forms.gle/hynUPCusQSEvMvXj6

 Link-3 https://forms.gle/SyGazK6yRzphYq8W6

CLASS-4

Link-1 https://forms.gle/W1pNAqEWoa9Gcuac9

 Link-2 https://forms.gle/jEugxFxEvmM6hoaKA

 Link-3 https://forms.gle/TN2yRF7AdTnSTNhn6

CLASS-5

 

Link-1 https://forms.gle/8iKDfnFCQMWNSjSw9


 Link-2 https://forms.gle/RgseRvT8y6KDn6ox7


 Link-3 https://forms.gle/VopV57BpTacmrH1LA


CLASS-6

 

Link-1 https://forms.gle/EH9BBcWiQDEBbUkU9

 Link-2 https://forms.gle/DUrpwVWf1kbUa6Gj6

 Link-3 https://forms.gle/9pt2KgyPraXQshpWA

CLASS-7

 

Link-1 https://forms.gle/aJLzdhedjnd5W9sH8

Link-2 https://forms.gle/qJofmWpSvtbYSwYdA

 Link-3 https://forms.gle/21hkfjdUkfeZqnmK9

CLASS-8

 

Link-1 https://forms.gle/v1adXHQNmX3yxoBt6

Link-2 https://forms.gle/EEoAQoZouWhJUHqP6

Link-3 https://forms.gle/aLwfa6vYpLfGpayr6


 CLASS-9

 

Link-1 https://forms.gle/CvgAH9SZutqdHY5D6


Link-2 https://forms.gle/eDrPZ98hvJyukw157


Link-3 https://forms.gle/dZSn1eV7D1TwqyiT6