Diksha course for student Week2-3-2021-22

Diksha course for student Week2-3-2021-22

Jharkhand DigiSATH 2021-22 / Week 2 / Day 3 / 12-05-2021 (Wednesday)

झारखण्ड डिजिसाथ 2021-22 / दूसरा सप्ताह / तीसरा दिन / 12-05-2021 (बुधवार)


नमस्कार !


Jharkhand DigiSATH 2021-22 के द्वितीय सप्ताह में आप सभी का स्वागत है ! आशा है कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे । पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम कोरोना महामारी से प्रभावित हैं, जिसके कारण विद्यालय के भौतिक वातावरण में शिक्षण-अधिगम नहीं हो पा रहा है । ऐसी परिस्थिति में छात्रों-छात्राओं के सतत अधिगम के साथ-साथ उनके मानसिक एवं भावनात्मक कौशलों को सशक्त किया जाना भी आवश्यक है ।  


शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने संबंधी पत्र प्राथमिक निदेशालय द्वारा निर्गत किया गया है (पत्रांक 15 / वि. 1-16 / 220 – 664, दिनांक 1/4/2021) एवं जे.सी.ई.आर.टी. के पत्रांक 130, दिनांक 29/04/21 द्वारा विद्यार्थियों के कक्षावार नामांकन, whatsapp समूह निर्माण एवं digital माध्यमों से पठन-पाठन सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में सभी जिलों को सूचित किया गया है, जिसके फलस्वरूप कक्षा 1 से 9 के सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन एवं कक्षावार whatsapp समूह निर्माण दिनांक 15/05/21 तक अनिवार्य रूप से कर लिया जाना है ।


संभावना है कि वर्तमान सत्र हेतु वर्ग-शिक्षकों द्वारा अधिकांश छात्र-छात्राओं का नामांकन कर लिया गया होगा एवं पूर्व में दी गयी सूचना के अनुरूप कक्षावार whatsapp समूह बना लिए गए होंगे । जिन विद्यालयों / वर्गों में अभी भी नामांकन कार्य प्रगति पर है, उनके वर्ग-शिक्षकों से अनुरोध है कि वे नामांकन की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए विद्यार्थियों के माता/ पिता/ अभिभावक अथवा घर के किसी सदस्य के पास उपलब्ध ऐसे एंड्राइड मोबाइल फ़ोन का नंबर अवश्य नोट कर लें जिसपर छात्र-छात्राओं को डिजिटल शैक्षिक सामग्री साझा किया जा सके। इस आधार पर विद्यार्थियों का कक्षावार whatsapp ग्रुप भी साथ-ही-साथ बना लें । विद्यालय के प्रधान-अध्यापक / प्रभारी की जिम्मेवारी है कि वे विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की संख्या के अनुसार एक या एक से अधिक वर्गों के whatsapp ग्रुप बनाने एवं ग्रुप की गतिविधियों को संचालित/अनुश्रवण करने हेतु शिक्षकों को निदेशित करेंगे । सभी प्रधान-शिक्षक, शिक्षक एवं प्रखंड/संकुल साधनसेवी निम्नांकित पुष्टीकरण फॉर्म के माध्यम से नामांकन एवं कक्षावार whatsapp समूह निर्माण से सम्बंधित अद्यतन जानकारियां दिनांक 15/05/21 तक निरंतर प्रेषित करेंगे ।



शैक्षणिक सत्र 2021-22 में DigiSATH के तहत प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह (3 से 15 मई 2021) में विद्यार्थियों के लिए समसामयिक जानकारी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जीवन-मूल्य एवं सामजिक-भावनात्मक कौशलों से सम्बंधित digital शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है । इसके उपरान्त, तीसरे सप्ताह से निर्धारित पाठ्यक्रम एवं पाठ्यपुस्तकों के अनुसार कक्षावार इ-कॉन्टेंट उपलब्ध कराया जाएगा । साथ ही, ज़ूम, गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम आदि के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा संचालित कराने हेतु साप्ताहिक/मासिक पाठ-योजना, संभावित समय-सारणी, दिशा-निर्देश एवं डिजिटल उन्मुखीकरण सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी । ऑनलाइन कक्षा संचालन हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किये गए pragyata गाइडलाइन्स का अनुपालन किया जाना है एवं इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा निम्नांकित पुष्टीकरण फॉर्म प्रतिदिन भरा जाना है ।

Jharkhand DigiSATH 2021-22 के तहत पूर्व की भांति प्रत्येक शनिवार को ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जाएगा । प्रथम दो सप्ताहों के शनिवारों (दिनांक 8 मई एवं 15 मई 2021) में कक्षावार अधिगम प्रतिफलों के आधार पर बहुवैकल्पिक प्रश्नों के द्वारा विद्यार्थियों के वर्तमान अधिगम स्तर का आधार-रेखीय आंकलन (सर्वे) किया जाएगा, जिसमें भाग लेने के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाए । दिनांक 22 मई 2021 से साप्ताहिक निर्धारित पाठ्यक्रम एवं साझा किये गए विषयवस्तुओं के आधार पर प्रत्येक शनिवार अथवा रविवार को साप्ताहिक ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विद्यार्थियों को भाग लेना अनिवार्य होगा । ऑनलाइन क्विज के प्राप्तांकों के आधार पर सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (CCE) के तहत विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा एवं साप्ताहिक क्विज में निरंतर भाग लेने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों-छात्राओं को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं यथासंभव पुरस्कृत भी किया जाएगा ।


वर्तमान में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षावार इ-कॉन्टेंट Learnytic App एवं DIKSHA पोर्टल पर उपलब्ध हैं तथा कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए Digi - SATH के तहत पूर्व में उपलब्ध कराई गयी सभी सामग्री एवं revision playlist Jharkhand Digi School App पर उपलब्ध है । निकट भविष्य में Jharkhand Digi School App पर सभी कक्षाओं (कक्षा 1 से 12) के विषयवार इ-कॉन्टेंट उपलब्ध कराये जायेंगे । अतः सभी शिक्षकों/अभिभावकों से अनुरोध है कि वे कक्षा 1 से 12 के सभी विद्यार्थियों को Digi School App में पंजीयन कर इसका सतत व्यवहार करने हेतु प्रेरित करेंगे, जिसपर शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षावार digital शैक्षिक सामग्रियां 17 मई 2021 से निरंतर उपलब्ध कराई जाएंगी ।


सभी विद्यार्थी / अभिभावक एवं शिक्षक DIKSHA एवं e-vidyavahini पर उपलब्ध कक्षा I से XII के पाठ्यपुस्तकों की डिजिटल प्रतियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो DIKSHA की वेबसाइट (https://diksha.gov.in/explore) एवं e-vidyavahini (https://evidyavahini.jharkhand.gov.in/) पर उपलब्ध हैं । आप सभी इन्हें अपने डिजिटल डिवाइस (डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैब, स्मार्टफोन) पर आसानी से देख सकते हैं ।


जे.सी.ई.आर.टी. के YouTube चैनल ‘Jharkhand Digi-SATH’ (http://www.youtube.com/c/DigiSATH) एवं Facebook पेज (https://www.facebook.com/DigiSATH2020/) को अवश्य सब्सक्राइब कर लें, जिनमें Digi-SATH में उपलब्ध कराये जा रहे लिंक्स एवं प्रमुख जानकारियाँ अपडेट की जाती हैं । सभी शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक इन्हें अवश्य सब्सक्राइब / लाइक / फॉलो करें ।


Jharkhand DigiSATH 2021-22 / दूसरा सप्ताह / तीसरा दिन / 12.05.2021 (बुधवार)

(जीवन-मूल्यों एवं सामाजिक-भावनात्मक कौशलों से सम्बंधित डिजिटल शैक्षिक सामग्री)


स्तर 1 | कक्षा – 1 एवं 2

विषयवस्तु 1 : जिम्मेदारीपूर्वक समस्या-समाधान  (Responsible Problem Solving)

*दक्षता : अपनी समस्याओं का समाधान (Identifying solutions for problems)*


Link 1 : https://www.youtube.com/watch?v=TXmOnMZMzhU (समस्याएं साझा करना)


Link 2 : https://www.youtube.com/watch?v=fRdCIJYIzfA (समस्या समाधान)


Link 3 : https://www.youtube.com/watch?v=ILVXgc_mJDQ (कोशिश करनेवालों की हार नहीं होती)


Link 4 : https://www.youtube.com/watch?v=iRCDW5hWBP0  (धैर्यपूर्वक कार्य करना)



विषयवस्तु 2 : कोरोना संबंधी जागरूकता

https://www.youtube.com/playlist?list=PLqDbRGYC6hmasLdleSufJJFyJrpK-Fog1 


Jharkhand DigiSATH 2021-22 / दूसरा सप्ताह / तीसरा दिन / 12.05.2021 (बुधवार)

(जीवन-मूल्यों एवं सामाजिक-भावनात्मक कौशलों से सम्बंधित डिजिटल शैक्षिक सामग्री)


स्तर 2 | कक्षा – 3, 4 एवं 5


विषयवस्तु 1 : आत्म-प्रबंधन  (Responsible Problem Solving)

दक्षता : अपनी समस्याओं का समाधान (Identifying solutions for problems)


Link 1 : https://www.youtube.com/watch?v=fRdCIJYIzfA (समस्या समाधान)


Link 2 : https://www.youtube.com/watch?v=yHdp7UT-tLk (समस्या का समाधान)


Link 3 : https://www.youtube.com/watch?v=RnnyKm6w9FI (समस्या कैसे सुलझाएं)


Link 4 : https://www.youtube.com/watch?v=CXBPYD9_ji4 (समस्या या एडवेंचर)



विषयवस्तु 2 : कोरोना संबंधी जागरूकता

https://www.youtube.com/playlist?list=PLqDbRGYC6hmasLdleSufJJFyJrpK-Fog1 

Jharkhand DigiSATH 2021-22 / दूसरा सप्ताह / तीसरा दिन / 12.05.2021 (बुधवार)*

(जीवन-मूल्यों एवं सामाजिक-भावनात्मक कौशलों से सम्बंधित डिजिटल शैक्षिक सामग्री)


स्तर 3 | कक्षा – 6, 7 एवं 8


विषयवस्तु 1 : आत्म-प्रबंधन  (Responsible Problem Solving)

दक्षता : अपनी समस्याओं का समाधान (Identifying solutions for problems)


Link 1 : https://www.youtube.com/watch?v=CXBPYD9_ji4 (समस्या या एडवेंचर)


Link 2 : https://www.youtube.com/watch?v=5LZjaGzp4t4&t=170s (समस्याओं का हल - 1)


Link 3 : https://www.youtube.com/watch?v=s4c9_P9MoMs (समस्याओं का हल - 2)


Link 4 : https://www.youtube.com/watch?v=S6ILMr7mi4w (समस्याओं का हल - 3)


विषयवस्तु 2 : कोरोना संबंधी जागरूकता

https://www.youtube.com/playlist?list=PLqDbRGYC6hmZuKBYVV0BRv0QyFr_h1XZE 


Jharkhand DigiSATH 2021-22 / दूसरा सप्ताह / तीसरा दिन / 12.05.2021 (बुधवार)

(जीवन-मूल्यों एवं सामाजिक-भावनात्मक कौशलों से सम्बंधित डिजिटल शैक्षिक सामग्री)


स्तर 4 | कक्षा – 9, 10, 11 एवं 12


विषयवस्तु 1 : आत्म-प्रबंधन  (Self Management)

*दक्षता : उचित निर्णय, विवेचनात्मक सोच (Decision Making, Critical thinking)*


Link 1 : https://www.youtube.com/watch?v=AH7k3P6W7V8 (उचित निर्णय लेना)


Link 2 : https://www.youtube.com/watch?v=X3JwjxYVPvI (उचित निर्णय कैसे लें)


Link 3 : https://www.youtube.com/watch?v=wsoec-yhlm0 (महत्वपूर्ण निर्णय कैसे लें)


Link 4 : https://www.youtube.com/watch?v=VZK8hb7HqGQ (क्रिटिकल थिंकिंग)


Link 5 : https://www.youtube.com/watch?v=HBQaCjwDHE4 (विवेचनात्मक सोच)




*विषयवस्तु 2 : कोरोना संबंधी जागरूकता*

https://www.youtube.com/playlist?list=PLqDbRGYC6hmZuKBYVV0BRv0QyFr_h1XZE