Diksha course not complete 

आप कई बार अपने Diksha के कोर्स को पूर्ण कर चुके हैं पर फिर भी कोर्स पूर्ण नहीं दिखता और आपको कोई सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हो रहा है तो क्या करें ?


Diksha course not complete



आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है बस नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कीजिए आपकी सभी समस्याएं हल हो जाएगी।
सबसे पहले तो आप इस बात की पुष्टी कर लें की आपने Diksha में अपना रजिस्ट्रेसन सफलता पूर्वक किया है या नहीं।
अगर आपको रजिस्ट्रेसन करने में कोई समस्या है तो नीचे कामेंट बाक्स में लिखें।
हम कैसे जानें की Diksha app में हमारा रजिस्ट्रेसन हुवा है या नहीं 
इसके लिए आप Diksha app पर लांगइन कर लीजिए और फिर अपने प्रोफाइल वाले सेकसन में जाइए अब आपको वहां आपके नाम का पहला अक्षर जिसमें राइट का निशान दिखाई देगा इसका मतलब आपने रजिस्ट्रेसन पूर्ण कर लिया है।
उदा. के लिए नीचे दिए गए चित्र का अवलोकन करें।


Diksha course not complete
Diksha app



सबसे पहले आपको दीक्षा कोर्स के दिए गए लिंक पर जाना है और फिर आप जो कोर्स करना चाहते हैं  उस कोर्स के लिंक पर टैब करना है।
उदाहरण के लिए आपको हाल ही के कोर्स के लिंक नीचे दिए जा रहे हैं इस कोर्स की समाप्ती यानी आपको यह कोर्स 31/12/21तक पूर्ण करना है।
*प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना*
 
*NISHTHA (NISHTHA 3.0 FLN) on DIKSHA – JHARKHAND – 2021-22*
 
राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता-प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत प्रारंभिक स्तर (शिशु वर्ग/कक्षा 1 से कक्षा 8) के शिक्षकों के लिए एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा तैयार कराया गया NISHTHA 3.0 (FLN) पैकेज 1 अक्टूबर 2021 से DIKSHA पोर्टल/ ऐप पर उपलब्ध है, जिसके तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या-ज्ञान (Foundational Literacy and Numeracy) पर केन्द्रित कुल 12 ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्सेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं । इनमें से 02 कोर्स प्रत्येक माह सम्बंधित शिक्षकों के लिए उपलब्ध होंगे जिनमें नामांकन की अंतिम तिथि प्रत्येक माह की 25 तारीख होगी एवं कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि माह की अंतिम तिथि होगी । 

प्रारंभिक स्तर (शिशु वर्ग/कक्षा 1 से कक्षा 8) की कक्षाओं में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को इस पैकेज के सभी कोर्स को अनिवार्य रूप से पूरा करना है । 

NISHTHA 3.0 FLN पैकेज के Cycle 3 - तीसरे   माह (दिसम्बर) के दो  कोर्स दिनांक 1 दिसम्बर 2021 से दिनांक 31 दिसम्बर 2021 तक ही उपलब्ध होंगे, नामांकन की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2021 है, जिनके लिंक निम्नवत हैं ।  कृपया निम्नांकित लिंक पर जाकर इन्हें यथाशीघ्र पूर्ण करने का प्रयास करें । आप अंग्रेजी अथवा हिंदी माध्यमों में से किसी एक माध्यम का चुनाव कर अपने कोर्स पूर्ण कर सकते हैं ।

Diksha COURSES IN HINDI MEDIUM  


1. JH_विद्याप्रवेश एवं बालवाटिका की समझ 


2.  JH_बुनियादी भाषा एवं साक्षरता 



Diksha COURSES IN ENGLISH MEDIUM


1.  JH_Understanding Vidyapravesh and Balvatikas



2. JH_Foundational Language and Literacy


सभी सम्बंधित शिक्षकों से अनुरोध है कि कृपया DIKSHA पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन / अपडेट यथाशीघ्र सुनिश्चित करते हुए ससमय कोर्स पूर्ण करेंगे ।
 
DIKSHA पोर्टल / App पर पंजीयन करने / प्रोफाइल अपडेट करने / Course करने के प्रक्रिया की जानकारी निम्नांकित लिंक्स पर उपलब्ध है ।
 
 

DIKSHA Portal / App से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप राज्य के Tollfree Helpline Number 18005728585 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा jcertdiksha@gmail.com पर ईमेल कर सकते है ।

*माध्यमिक अथवा उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना*
 

*NISHTHA (Secondary) on DIKSHA – JHARKHAND – 2021-22*

 
राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता-प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से कक्षा 12) के शिक्षकों के लिए एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा तैयार कराया गया NISHTHA 2.0 पैकेज अगस्त 2021 से DIKSHA पोर्टल/ ऐप पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से पूर्ण करना है । 

अगस्त माह से नवम्बर माह तक उपलब्ध कराये गए कोर्स एक बार पुनः वैसे शिक्षकों के लिए DIKSHA पोर्टल पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिन्होंने किसी कारणवश पूर्व में उपलब्ध कराये गए कोर्स पूर्ण नहीं किये हैं । 

पूर्व में उपलब्ध कराये गए प्रथम 6 कोर्स 1 से 31 दिसंबर तक ही उपलब्ध होंगे एवं कोर्स नामांकन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर होगी । अतः, वैसे सभी शिक्षक जिन्होंने इनमें से कोई कोर्स पूर्ण नहीं किया है वो इन्हें दिसंबर माह में अनिवार्य  रूप से पूर्ण कर लें । यह उनके लिए अंतिम मौका होगा ।

कृपया निम्नांकित लिंक पर जाकर इन कोर्सेज को यथाशीघ्र पूर्ण करने का प्रयास करें । आप अंग्रेजी अथवा हिंदी माध्यमों में से किसी एक माध्यम का चुनाव कर अपने कोर्स पूर्ण कर सकते हैं ।



Diksha Courses in Hindi Medium


1. JH_पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा

2. JH_पठन, पाठन और मूल्यांकन में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक की भूमिका

3.JH_शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों का विकास

4.JH_कला समेकित शिक्षा

5. JH_माध्यमिक स्तर के शिक्षार्थियों को समझना

6.JH_स्वास्थ्य और कल्याण 


Diksha Courses in English Medium




2. JH_ICT in Teaching-Learning and Assessment


3. JH_Personal-Social Qualities for Holistic Development

4. JH_Art Integrated Learning

5. JH_Understanding Secondary Stage Learners

6. JH_Health and Well-being


सभी सम्बंधित शिक्षकों से अनुरोध है कि कृपया DIKSHA पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन / अपडेट यथाशीघ्र सुनिश्चित करते हुए ससमय कोर्स पूर्ण करेंगे ।
 
DIKSHA पोर्टल / App पर पंजीयन करने / प्रोफाइल अपडेट करने / Course करने के प्रक्रिया की जानकारी निम्नांकित लिंक्स पर उपलब्ध है ।
 
   
 
    
 


DIKSHA Portal / App से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप राज्य के Tollfree Helpline Number 18005728585 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा jcertdiksha@gmail.com पर ईमेल कर सकते है । 
 
धन्यवाद !
Team DIKSHA

लिंक पर जाने के बाद आपको नीचे दिखाए गए चित्र के समान इंटरफेस देखने को मिलेगा यहां आपको Diksha app और Chrome ब्राउजर का आइकन दिखाई देगा आपको chrome पर टैब करना है।

Diksha course not complete






अब आपको यहां अपना मोबाइल न. और पासवर्ड लिखकर login करना है यहां आप मोबाईल न. और पासवर्ड वही डालेंगें जो आपने Diksha app में डाला हुवा है।अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं और आपको यह नहीं पता की उसे दुबारा कैसे प्राप्त करें तो नीचे कामेंट बाक्स में लिखें।



Diksha course not complete


अब आपको नीचे दिखाए गए चित्र जैसा इन्टरफेस दिखाई देगा यहां भी आपको chrome को चुनना है ना की Diksha app को।
अगर आप Diksha App में दिए गए और पाठ्यक्रम के बारे में जाना चाहते हैं तो यहां जाएं


Diksha course not complete




अब आपको नीचे दिखाए गए चित्र जैसा आइकन दिखेगा आपको यहां लाल सर्किल पर लिखे Diksha का अन्वेषण कीजिए पर टैब करना है।
अगर आप E vidya vhahin में टीचर प्रोफाइल अपडेट (Teacher profile update ) से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो यहां जाएं।


Diksha course not complete


अब आपको एक बार फिर से Chrome को चुनना है जैसा की नीचे दिखाए गए चित्र में बताया गया है।
यदि आप डहर एप में जानकारी भरना नहीं जानते हैं तो यहां जाएं।


Diksha course not complete





अब आपको नीचे दिखाए गए चित्र जैसा इन्टरफेस दिखाई देगा वहां दायें कोने में आपको आपके नाम का पहला अक्षर दिखाई दे रहा है आपको अपने नाम के पहले लेटर पर टैब करना है।


Diksha course not complete


नीचे दिखाए अनुसार अब आपको प्रोफाइल वाले सेकसन में जाना है।


Diksha course not complete


अभी यहां आपको आपके द्वारा जोइन किए गए सभी कोर्स की लिस्ट दिखाई देगी नीचे चित्र में आप देख सकते हैं बैच की समय सीमा समाप्त जबकी यह पाठ्यक्रम पूरा कि जा चुका है। अब आप अधिक देखें पर टैब करें।


Diksha course not complete


अब यहां अविरत वाले कोर्स में जाकर अपना कोर्स पुरा करें आपको सभी कोर्स पूर्ण होता दिखेगा।


Diksha course not complete


यहां आप देख सकते हैं क्रमशः कोर्स पूर्ण हो ऱहे हैं।


Diksha course not complete



अगर आप संगीत के शिक्षक हैं तो नीचे दिए गए लेख का अवलोकन करें आपको संगीत सिखाने में मदत मिलेगी।