How to apply for para teacher Aklan (assessment) exam.

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें।

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा


पारा शिक्षक आकलन परीक्षा के लिए पात्रता :-

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा के लिए सिर्फ झारखण्ड राज्य के सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) जो प्रशिक्षित हैं पात्र होंगे।

अपडेट पारा शिक्षक आकलन(Aklan exame) परीक्षा :- 

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा के लिए फार्म भरने की अवधि जो 07/10/2022 थी को बढ़ाकर 20/12/2022 कर दी जाएगी इस संबंध में पत्र यथाशिघ्र जारी कर दिया जायगा।

शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो द्वारा यह जानकारी फोन के माध्यम से प्रदान की गई है।

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा के लिए अन्य पात्रता :-


यह की सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) के सभी सर्टिफिकेट का भेरिफिकेसन पूर्ण हो चुका हो को ही इस परीक्षा में सामील होने का मौका मिलेगा।

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा(विशेष पारा शिक्षक संघ द्वारा सूचना)


[आकलन फॉर्म भरने के संबंध में ]


.जिनको आकलन फॉर्म भरते समय Details Does Not Match With Our Records लिखा आ रहा इसका मतलब ये है कि JEPC (झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद) द्वारा आपका सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन होकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल को नहीं गया है।_
जैसे ही JEPC द्वारा आपका डाटा JAC के पास जाएगी वैसे वैसे आपका फॉर्म खुलना शुरू हो जाएगी_

लेकिन आप सभी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से जरूर पूछें कि हमारा डाटा अभी तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल को क्यों नहीं भेजा गया है।_

जहां तक जाति प्रमाण पत्र की बात है आपके पास जो भी जाति प्रमाण पत्र है चाहे वह कितना भी पुराना क्यों ना हो आप उसी को दे सकते हैं, नई जाति प्रमाण पत्र बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है।_

अभी तक सिर्फ 15293 का ही सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन होकर JAC गई हुई है।

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा में आपके लिए क्या:-


आकलन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सहायक अध्यापकों के मानदेय में 10%की वृद्धि की जाएगी

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन :-


पारा शिक्षक आकलन परीक्षा के लिए आवेदन आप निचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए कर सकते हैं।

स्टेप 1:-नीचे दिए गए लिंक पर टैब करें यहां से आप सीधे आकलन परीक्षा के आवेदन को भर पाएंगें।

स्टेप 2 :- जैसेही आप लिंक पर जाएंगें आपको नीचे दिखाए गए चित्र के समान इंटरफेस दिखाई देगा।
यहां आपको अपना
 Teacher id 
U dish code
Uid (आखरी का चार अंक)
और मोबाइल नम्बर डालकर Submit button दबाना है।
अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे भरकर Submit 
करना है।

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा



स्टेप 3 :- अब आपको नीचे दिखाए गए चित्र के जैसा इंटरफेस दिखाई देगा।
यहां आपको अपका नाम,प्रखण्ड,विधालय आदि पहले से ही भरा हुवा मिल जाएगा आपको नीचे दिए गए बाक्स में टीक करना होगा।

स्टेप 4 :-पारा शिक्षक आकलन परीक्षा Applicants Details :-

यहां आपको अपना ईमेल ,पिता का नाम,माता का नाम,जन्म तिथि,आदि मांगी गई जानकारी भर देनी है।



पारा शिक्षक आकलन परीक्षा


स्टेप 5 :- पारा शिक्षक आकलन(Aklan) परीक्षा Subject information :-  यहां आपको अपने विषय का चयन करना है,अगर यहां समझने में कोई परेशानी हो तो नीचे कामेंट बाक्स में लिखें या सिलेबस देखें जो पोस्ट के आखरी में आप को मिलेगा।



पारा शिक्षक आकलन परीक्षा

स्टेप 5 :-पारा शिक्षक आकलन (Aklan)परीक्षा Address :- यहां आपको अपना पता लिखना है अगर आपका दोनों पता Permanent Address और Communication Addressएक ही है तो बाक्स में टिक करें।



पारा शिक्षक आकलन परीक्षा

स्टेप 6 :- पारा शिक्षक आकलन(Aklan) परीक्षा Document :- यहां पर आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड़ करना है।


पारा शिक्षक आकलन परीक्षा


सभी भरी गई जानकारियों को दुबारा पढ़े और फिर Submit बटन दबाएं।
अगले चरन में फीस संबंधी डिटेल प्राप्त होंगें उसे पुरा करें।
जानकारी अच्छी लगे तो सभी को शेयर करें।

इसे भी पढ़ें :-  

झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा(Jharkhand Teacher Eligibility Examination)2021-22