How To Enter Data In U Dise Plus2022-23
यू डाइस प्लस में डाटा कैसे भरें?

How To Enter Data In U Dise Plus 2022-23-यू डाइस प्लस में डाटा कैसे भरें?


झारखण्ड के सभी विधालयों के लिए झारखण्ड शिक्षा विभाग की और से पत्र प्राप्त हो चुका है,सभी विधालयों द्वारा यू डाइस प्लस(U Dise Plus) में डाटा भरा जाना है।डाटा भरने में होने वाले किसी भी समस्या के लिए निचे दिए गए चरनों का पालन करें।

 U Dise Plus में डाटा भरने के सभी चरणों का पालन करें।
1. U Dise Plus भरने के लिए अपने ब्राउजर में जाकर U Dise plus सर्च करें या नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
अब आप U Dise Plus के होम पेज में पहुँचेंगे यहां आपको नीचे दिए गए चित्र जैसा इंटरफेस दिखाई देगा।
यहां लाल सर्किल में दिखाए गए किसी एक आपसन पर टैब करें।



How To Enter Data In U Dise Plus 2022-23-यू डाइस प्लस में डाटा कैसे भरें?


जैसा की चित्र में दिखाया गया है बायीं और आपको चार बॉक्स नजर आ रहे हैं तथा दाहिनी और यूजर आईडी और पासवर्ड का कॉलम नजर आ रहा है यहां U Dise Plus  Teacher module पर क्लिक करें।
और फिर ID & Password वाले कालम में आपको अपना डाटा भरकर केप्चा भरें ।

How To Enter Data In U Dise Plus 2022-23-यू डाइस प्लस में डाटा कैसे भरें?


ब नीचे दिखाए चित्र अनुसार U Dise plus Teacher Dcf पर क्लिक करें।



How To Enter Data In U Dise Plus 2022-23-यू डाइस प्लस में डाटा कैसे भरें?

यहां आपको आपके विधालय के शिक्षकों का डाटा दिखाई देगा जिसे आप सिर्फ चेक कर पाएंगें।
अब पुनः लागइन पेज पर जाएं।


U Dise Plus

 

2. जैसा की चित्र में दिखाया गया है बायीं और आपको चार बॉक्स नजर आ रहे हैं तथा दाहिनी और यूजर आईडी और पासवर्ड का कॉलम नजर आ रहा है यहां U Dise Plus  स्कूल मैनेजमेंट पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया विंडो खुलकर आएगा यहां अपना आईडी पासवर्ड और कैप्चा भरे आपका आईडी और पासवर्ड जो पिछले साल U Dise Plus भरते समय आपने उपयोग में लाया था यहां भी उसी पासवर्ड को एंटर करना है।आपका आईडी आपके विद्यालय का डाइस कोड होगा और पासवर्ड प्रखंड कार्यालय के द्वारा दिया गया है अगर आप अपना पासवर्ड भूल चुके हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें या अपने प्रखंड कार्यालय से संपर्क करें।



अब आपको नीचे दिखाए गए चित्र जैसा इंटरफेस दिखाई देगा यहां आप विधालय के विवरण को चेक कर लें जो पहले से भरा हुवा है,यहां आप सिर्फ इस बात की पुष्टी करेंगें की जो डाटा यहां भरा हुवा है सही है या नहीं।
अभी इसमें आपके द्वारा कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।



ब आप वापस नीचे दिखाए गए चित्र वाले पेज पर आ जाएं,यहां अब आपको चित्र में दिखाए गए लाल घेरे वाले बाक्स यानी Go to UDISE+ Profile Module वाले बाक्स पर क्लिक करें।


अब आपको नीचे दिखाए गए चित्र जैसा इटर फेस दिखाइ देगा आप चित्र के दांयें कोने पर देख सकते हैं,यह U Dise plus real time Data Capture का विन्डो है आप को सभी डाटा यहीं भरना है।
आप पूर्व में डाले गए Id password का उपयोग यहां भी करेंगें।


ब आपको नीचे दिखाए गए चित्र जैसा इंटरफेस खुलकर आएगा अब यहां आपको सर्कल में दिखाए गए profile & Facility वाले बाक्स पर क्लिक करना है।



ब आपको यहां क्रम संख्या एक से लेकर दर्शाये गए सभी कालम में मांगी गई जानकारी भरनी है। 




नीचे के चित्र में दिखाए अनुसार मांगी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद Save &Next पर क्लिक करें।


भी डाटा भर लेने के पश्चात आपको इंगित लाल लाइन के पास Download का आपसन दिखाई देगा।


जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , सभी जिलें , झारखण्ड । यू - डायस प्लस हेतु शैक्षणिक सत्र 2022-23 का विद्यालयवार एवं छात्रवार आँकड़ों के संकलन एवं समेकन के संबंध में । भारत सरकार पत्रांक DO No 23-7 / 2022 - Stats , दिनांक 30.08.2022 , कार्यालय पत्रांक MIS / 06 / 2019 / 151 ( Part file ) / 2424 , दिनांक 20.09.2022 उपर्युक्त विषयक कहना है कि भारत सरकार से प्राप्त निदेश के अनुसार राज्य अन्तर्गत संचालित सभी विद्यालय जहाँ कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के किसी भी कक्षा का संचालन होता है उन विद्यालयों का शैक्षणिक सत्र 2022-23 का विद्यालयवार आँकड़ों का संकलन http://udiseplus.gov.in पोर्टल में किया जाना है ।

 भारत सरकार से प्राप्त वर्ष 2022-23 के आँकड़ा प्रपत्र में छात्र वार आँकड़ों का संकलन भी कराया जाना है । चूँकि ई - विद्यावाहिनी अंतर्गत SDMIS मॉड्यूल में पूर्व के वर्षों से ही छात्रवार आँकड़ों का संकलन किया जाता रहा है अतैव यह निर्णय लिया गया कि यू - डॉयस प्लस अर्न्तगत वांछित छात्रवार सूचना ई - विद्यावाहिनी के माध्यम से ही संकलित किया जायेगा एवं इस हेतु ई - विद्यावाहिनी के SDMIS मॉड्यूल में आवश्यकतानुसार संशोधन किया जा रहा है ।

 वर्त्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु यू - डॉयस प्लस अंतर्गत वांछित अन्य आँकड़ा यथा Section 1 School profile and other detail , Section - 2 School Facilities तथा Section 3 Teaching and Non Teaching Staff details यू - डॉयस प्लस पोर्टल http://udiseplus.gov.in के माध्यम से ही संकलित किया जायेगा । उक्त के आलोक में शैक्षणिक सत्र 2022-23 का विद्यालयवार आँकड़ों ( Section 1 Section 2 and Section - 3 of Data Capture format for Academic year 2022-23 ) का संकलन http://udiseplus.gov.in पोर्टल में करने हेतु निम्न निदेश दिये जाते है।

1. जिला कार्यालय द्वारा प्रखंड में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं संकुल साधन सेवी का यू - डायस प्लस पर उन्मुखीकरण किया जाए । यह उन्मुखीकरण बैठक आयोजित कर दिनांक 18.11.2022 से 22.11.2022 तक बैठक आयोजित कर किया जाए । 

2. प्रखंड कार्यालय द्वारा विद्यालयों को यू - डायस प्लस पर उन्मुखीकरण किया जाएगा । विद्यालय के प्राधानध्यापक / प्रभारी प्राधानध्यापक एवं एक अन्य शिक्षक तथा माध्यमिक / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत क्लर्क / लेखापाल सह - कम्प्युटर ऑपरेटर हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा । इसमें संबंधित संकुल साधन सेवी भी भाग लेंगे ।यह प्रशिक्षण अधिकतम 40 प्रतिभागियों का बैच बना कर किया जाए । इसके लिए दिनांक 25.11.2022 तक समय निर्धारित किया जाता है । 

3. विद्यालयों को http://udiseplus.gov.in पोर्टल में आँकड़ों की प्रविष्टि के लिए विद्यालय प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को ई - मेल / एस . एम . एस . वाटसएप के माध्यम से यूजर आई.डी. उपलब्ध कराते हुए उन्हें आँकड़ों की प्रविष्टि के लिए निदेशित किया जाए । इसके लिए दिनांक 25.11.2022 तक समय निर्धारित किया जाता है ।

 4. संबंधित विद्यालय अपने विद्यालय से संबंधित आंकड़ो की प्रविष्टि दिनांक 15.11.2022 तक करने के पश्चात पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2022-23 का भरा हुआ प्रपत्र प्रिंट कर अपने संकुल साधन सेवी से प्रपत्र में भरे हुए आँकड़ों को सत्यापित करवाते इसे संबंधित संकुल साधन सेवी को सुपूर्द करेंगें जो इसे प्रखण्ड कार्यालय में जमा करेंगे । इस हेतु दिनांक 15.12.2022 तक समय निर्धारित किया जाता है ।

 5. प्रखण्ड कार्यालय द्वारा विद्यालय वार आंकड़ों की सांगोपान जांच एवं कम से कम 25 प्रतिशत विद्यालयों द्वारा भरे गये आंकड़ो की भौतिक जांच एवं सत्यापन कर http://udiseplus.gov.in पोर्टल में विद्यालय वार प्रविष्ट आंकड़ों की सत्यता की पुष्टि करेंगे । इस हेतु दिनांक 20.12.2022 तक समय निर्धारित किया जाता है ।

 6. जिला कार्यालय द्वारा भी आवश्यकतानुसार 10 प्रतिशत विद्यालयों में स्थलीय भ्रमण कर आँकड़ों की भौतिक जांच एवं सत्यापन कर http://udiseplus.gov.in पोर्टल में विद्यालय वार प्रविष्ट आँकड़ों की सत्यता की पुष्टि अद्यतन करवायेंगे आँकड़ों की भौतिक जांच के क्रम में गलत आँकड़े पाये जाने पर जिला कार्यालय द्वारा संबंधित पर अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है ।

 7. http://udiseplus.gov.in अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 का विद्यालयवार आँकड़ों के संकलन , समेकन सत्यापन तथा अंतिम रूप से आँकड़ों को Freeze करने के लिए दिनांक 26.12.2022 तक का समय निर्धारित किया जा रहा है । 

8. ई - विद्यावाहिनी अंतर्गत SDMIS मॉड्यूल में छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2021-22 से 2022-23 में Progression तथा 2022-23 में नये छात्रों का Registration / entry दिनांक 15.12.2022 तक आवश्यक रूप से पूर्ण किया जाए । 

9. ई - विद्यावाहिनी के SDMIS मॉड्यूल ही यू - डायस प्लस अन्तर्गत छात्र से संबंधित वांछित नये / छुटे हुए आँकड़ों के संकलन एवं समेकन के लिए अलग से दिशा - निदेश निर्गत किया जायेगा ।

 10 . बजटीय प्रावधान ( प्रबंधन सह एम.आइ.एस. मद से ) 

a . उपरोक्त कंडिका अन्तर्गत विद्यालयों के लिए भरे हुए आँकड़ा संग्रह प्रपत्र के प्रिंट / मुद्रण / समेकन के लिए प्रति विद्यालय औसतन रू ० 50 / - का व्यय किया जा सकता है ।

b . उपरोक्त वर्णित कार्य में सभी स्तरों पर आयोजित किये जाने वाले 100 / - का प्रशिक्षण / उन्मुखीकरण के लिए प्रति प्रतिभागी अधिकतम औसतन रू . खर्च किया जा सकेगा । 

C. प्रखण्ड कार्यालय द्वारा 25 प्रतिशत विद्यालयों द्वारा भरे गये आँकड़ों की भौतिक जाँच के लिए आवश्यकतानुसार प्रति विद्यालय औसतन रू ० 50 / - प्रति विद्यालय खर्च किया जा सकेगा ।

 d . जिला कार्यालय द्वारा 10 प्रतिशत विद्यालयों द्वारा भरे गये आँकड़ों की भौतिक जाँच के लिए आवश्यकतानुसार प्रति विद्यालय औसतन रू ० 100 / - प्रति विद्यालय खर्च किया जा सकेगा । राज्य स्तर से उक्त कार्य के उन्मुखीकरण हेतु दिनांक 16.11.2022 के पूर्वाहन 11:00 बजे को ऑनलाईन बैठक / Video Conferencing आयोजित की गई है । उक्त बैठक में जिले के एम . आई . एस . प्रभारी को भाग लेने हेतु निदेशित किया जाए ।