sahara india ka paisa kab milega(When will Sahara India get money)

sahara india ka paisa kab milega सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा--:

sahara india ka paisa kab milega सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा--:

आपको बड़ी खबर दी जा रही है।18002667575 सेबी से हैल्प लेने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए है आपको सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे के बीच कॉल कर अपनी परेशानी बता सकते है इसके अलावा आप सारा रिफंड लेने के लिए अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी

आपको बताने से भी क्या है और उसके क्या काम है?

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी भारत में प्रतिभूति बाजार के लिए भारत का सरकारी स्वामित्व वाला नियामक है यह 1988 में स्थापित किया गया था।

और 30 जनवरी 1992 को सेबी(SEBI) अधिनियम के माध्यम से वैधानिक शक्तियां प्रदान की गई थी सेबी को निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए नियम और कानून बनाने का अधिकार है सेबी ने अपनी एक हालिया वार्षिक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि उसने एक दशक के दौरान सहारा की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रिफंड किए है

इसके मुताबिक उन्होंने भुगतान के लिए विशेष रूप से खोले गए बैंक खातों में जमा राशि को बढ़ाकर 24,000 करोड़ रुपए से ज्यादा हुई इस वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे अपनी सीमाओं और बाजार के 19,650 आवेदन मिले, जिसमें रिफंड के कुल ₹82.310000000 के दावे शामिल थे

इनमें से 17,524 मामलों में ₹68 करोड़ के ब्याज सहित 138 करोड़ का रिफंड जारी किया सेबी ने इससे पहले बताया था कि उसने 31 मार्च 2 हज़ार 21 तक कुल 129 करोड़ का रिफंड दिया है

सेबी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट इन आदेशों और कुर्की के नियामकीय आदेशों का पालन करते हुए उसने कर 30 20 22 तक 15,507 करोड़ तक की वसूली की है इस अवधि तक बैंकों में जमा राशि 24,076 करोड़ है एक मार्च 2021 तक यह राशि 23,191 करोड़ है, जबकि 23 मार्च 20 20 तक यह राशि 21,770 करोड़ थी आपको बता दें अगर आप काभी पैसा सहारा में पैसा है

तो इसको वापस पाने के लिए आपको सेबी या कंज्यूमर हेल्पलाइन से मदद लेनी पड़ेगी

इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे मोबाइल से शिकायत दर्ज करा सकते है और सेबी से क्लेम ले सकते है

बता दें, सेबी ने एक दशक के दौरान सहारा इंडिया परिवार की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ का रिफंड किया है रीपेमेंट के लिए विशेष रूप से खोले गए बैंक खातों में जमा राशि बढ़कर 24,000 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है

सबसे पहले आपको कंज्यूमर हेल्पलाइन की वेबसाइट और कंज्यूमर हेल्पलाइन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना है

फिर आपको यहां पर अपना एक अकाउंट बनाना है इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी से लॉगइन करें लॉगइन होने के बाद आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें

इसके बाद इस आवेदन को सबमिट करें अब आपकी शिकायत दर्ज हो गई और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा यह रजिस्ट्रेशन नंबर आपको मेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा इसके बाद आपके शिकायत का निवारण कर दिया जाएगा।

सेबी ने पूर्व में सहारा इंडिया, रीयल इस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा कमोडिटी सर्विसेस कॉर्पोरेशन सुब्रत रॉय, अशोक रायचौधरी, रवि शंकर दुबे और वंदना भार्गव पर कुछ करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था यह जुर्माना वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर ओएफसीडी जारी करने संबंधी नियामकीय नियमों का उल्लंघन करने की वजह से लगाया गया था

सूत्रों का कहना है कि सेबी के अंदर अभी तक कुल दो हज़ार 996 शिकायतें पहुंच चुकी है, जिसका निराकरण 31 मार्च 2023 तक किया जाना है जो भी निवेशक सहारा इंडिया से अपना पैसा वापस लेना चाहते हैं सेबी के हेल्पलाइन नंबर पर जल्द से जल्द अपने दस्तावेजों की जानकारी वहां दर्ज कराएं जिससे कि निराकरण 31 मार्च तक आसानी से किया जा सके जिन खाताधारक की जानकारी सेबी के पास रही है।

अपनी सुविधा अनुसार उनका भुगतान अकांउट में करता जा रहा है इसलिए बगैर समय गवाएं आज ही जल्द से जल्द टोल फ्री नंबर पर बात करके अपने कागजों की जानकारी दें

विशेषतौर से महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड के सबसे ज्यादा कस्टमर परेशान हो रहे है।वे हेल्पलाइन नंबर का जरूर इस्तेमाल करें वहां पर जिम्मेदार कर्मचारी आपकी बात संबंधित शाखा तक पहुंचाते हैं और उसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर या ईमेल के माध्यम से दी जाती है

mp के अंदर भी कई खाताधारक सेबी के अंदर शिकायत कर रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं मध्य प्रदेश के जिलों पर गौर करें तो विशेष तौर से भोपाल के अलावा विदिशा में सार्वधिक पैसा लोगों का फसा हुआ है इसी प्रकार रायसेन, बुरा होशंगाबाद, सतना, जबलपुर, छिन्दवाड़ा, राजगढ़, सीहोर, देवास, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, झाबुआ, नरसिंहपुर लादी ऐसे जिले हैं जहां पर निवेशकों का भारी पैसा फंसा हुआ है

इन जिलों के खाताधारक सेबी के टोल फ्री नंबर पर अपने कागजातों पर उल्लेखित अकाउंट नंबर की जानकारी दर्ज कराकर 31 मार्च तक भुगतान प्राप्त कर सकते हैं इस मौके में वित्तीय मामलों के जानकार अरुण केजरीवाल का कहना है कि मुंबई रजिस्ट्रार ऑफिस सहारा इंडिया की शिकायत करने लोग आने जाने में परेशान होते हैं

इतना पैसा और समय वह खर्च नहीं कर सकते जो हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश के लोग हैं उनकी परेशानी मुंबई पहुंचकर पूरी नहीं हो सकती समय और धन की बर्बादी होगी इसलिए बेहतर है कि टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर पैसा सेबी से प्राप्त करें

उधर, सहारा इंडिया परिवार के जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि हमारा पैसा सेबी के पास है वह रिलीज करेगा तो हम सभी हितग्राहियों को पैसे का भुगतान कर देंगे लेकिन सेबी से भुगतान के लिए टोल फ्री नंबर का इस्तमाल करके अपने भुगतान का प्रयास करें जैसे ही सहारा इंडिया की जांच पूरी हो जाएगी और जो भी खाताधारक हैं उनका पूरा भुगतान समय रहते किया जाएगा लेकिन सेबी और सुप्रीम कोर्ट के बीच में मामला चलने की वजह से सहारा इंडिया भी भुगतान बैंक के माध्यम से नहीं कर पा रही है

फिलहाल सेबी से अपनी शिकायत दर्ज कराकर अपनी जानकारी देकर पैसा ले सकते हैं अब तक एक्सप्रेस वे कार्यालय में राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश से विशेषतौर से फोन लगाकर खाताधारक भुगतान के बारे में पूछ रहे हैं अब तक ऐसे सभी जमाकर्ताओं से निवेदन करता है कि वह टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं

सहारा इंडिया परिवार से जुड़े हुए लोगों के लिए खुशखबरी है 31 मार्च तक निवेशकों का भुगतान किया जाना है इसमें ज्यादा कोई परेशानी ज्यादा उलझन की बात नहीं है सेबी ने टोल फ्री नंबर जारी किया है 18002667575इस टोलफ्री नंबर पर हर ग्राहक हर उपभोक्ता हर जो खाताधारक है वह फोन करें

वहां से जो दिशा निर्देश फोन पर दिए जाएंगे उन नंबरों को दबाएँ और अपना जो एकाउंट है या काम संबंधित कागजात हैं, उसको सामने रखें और उसको वो बाद में जानकारी संबंधित जो अधिकारी आपसे सवाल जवाब कर रहा है आपको इसकी जानकारी ईमेल के माध्यम से भी देगा

मैसेज भी देगा तो 31 मार्च के पहले पहले ये प्रक्रिया हर आदमी को अपनाना है विशेषतौर से ध्यान रखें जो टॉल फ्री नंबर स्कीम वो भी चलाएं उसको नोट कर लें और किसी भी ओन लाइन की दुकान से भी आप उनकी वेबसाइट पर जाकर अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं सहारा इंडिया के दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वहां के कर्मचारी कोई जानकारी देने में सक्षम नहीं हैं क्योंकि उनको भी हैड आफिस से कोई सही जानकारी या पर्याप्त जानकारी नहीं मिल रही हैवो मजबूरन उनसे जाकर बहस करना, झगड़ा करना, दफ्तर में गाली गलौज करना, दफ्तर के सामान की तोड़फोड़ करना इससे कोई सवाल या कोई हल नहीं निकलेगा

सोर्स न्यूज चैनल