Nishtha course link 10 -11 -12 -13- 14





        आदरणीय शिक्षकों को नमस्कार दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एवं कोर्स का लिंक आपसे शेयर करना चाहेंगे।ताकि कोर्स करने के दौरान एवम उसके उपरांत प्रमाण पत्र लेने तक कोई समस्या नही हो ।

*कोर्स प्रारंभ की तिथि:-01.12.2020*

*कोर्स समाप्ति की तिथि:-15.12.2020*

महत्वपूर्ण जानकारी

*1.सबसे पहले कोर्स को ज्वाइन / नामांकन कर ले*

*2.अपने दीक्षा एप को अपडेट कर ले ।*

*3 दीक्षा एप्प से लॉगआउट करके 10 मिनट मोबाइल को स्विचऑफ करके ऑन करे उसके बाद लॉगिन करें।*

*4.समय-समय पर दीक्षा एप रिसेट एवं रिफ्रेश करते रहें।*

*5.कोर्स के दौरान आने वाली गतिविधि को ध्यान देकर अवश्य करें। क्योंकि कोर्स पूर्ण नही हो पाता है। इन्ही गतिविधियों के कारण  यह बहुत जरूरी भी है।*

*6.कोर्स पूर्ण नहीं होने की स्थिति में क्रोम ब्राउजर से लॉगिन करके कोर्स को पूर्ण कर लें*

*7.आपके प्रोफाइल में कोर्स पूर्ण दिखना चाहिए, प्रमाण पत्र अपने आप मिल जाएगा।*

*8.समय-समय पर अपने  सर्टिफिकेट को वेरीफाई भी कर ले*

*दिनांक:- 01.12.2020 से शुरू होने वाले कोर्स*

आप इस लिंक कर माध्यम कोर्स ज्वाइन कर सकते है।

निष्ठा हिन्दी कोर्स  

*10. JH_सामाजिक विज्ञान का शिक्षणशास्त्र

कोर्स विवरण

यह कोर्स प्रासंगिक हैं ।

कक्षा : Others 

विषय : CPD HTETH 

 Hindi 

 कोर्स की अंतिम तारीख : 15/12/2020 

यह मॉड्यूल उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान की प्रासंगिकता की चर्चा के साथ शुरू होता है । इस स्तर पर सामाजिक विज्ञान विषय के सीखने के उद्देश्यों को इसके बाद सूचीबद्ध किया गया है । इस मॉड्यूल का तीसरा पहलू सामाजिक विज्ञान में तीन विषयों का परिचय देना है- इतिहास , भूगोल और सामाजिक और राजनीतिक जीवन । इसके बाद कक्षा - विशिष्ट सीखने के प्रतिफल और सीखने - सिखाने की प्रस्तावित प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई है जिनका सामाजिक विज्ञान के शिक्षक कक्षाओं में उपयोग कर सकते हैं । प्रत्येक विषय क्षेत्र से एक आदर्श गतिविधि प्रदान की गई है - इतिहास , भूगोल और सामाजिक और राजनीतिक जीवन । प्रत्येक गतिविधि को पूरा करने के बाद , शिक्षक शिक्षार्थियों की वैचारिक समझ का आकलन कर सकता है।महत्वपूर्ण संदर्भ जिनका इस्तेमाल शिक्षक कर सकते हैं मॉड्यूल के अंत में सूचीबद्ध हैं ।

कोर्स के लिए लिंक।

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31315869222197657611278

*11. JH_भाषा शिक्षण शास्त्र

यह कोर्स प्रासंगिक हैं :

 कक्षा : Others 

विषय : CPD

 माध्यम : Hindi 

कोर्स विवरण

 कोर्स की अंतिम तारीख : 15/12/2020 भाषा शिक्षण के इस मॉड्यूल में प्रमुख संसाधन साधन व्यक्तियों और राज्य संसाधन समूहों को विभिन्न भारतीय संदर्भो में भाषा सीखने , शिक्षा में भाषा की स्थिति , भाषा सिखाने के तरीकों और भाषा के आकलन के प्रयासों से परिचित कराने का प्रयास किया गया है । यह कक्षा की स्थितियों और भाषा सीखने के विभिन्न कौशलों तथा दक्षताओं एवं कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे , जैसे -जेंडर , पर्यावरण और विशेष आवश्यकताएँ , उच्च प्राथमिक अवस्था में सीखने के शुरुआती चरणों से लेकर विशेष आवश्यकताओं तक को दर्शाता है ।

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31315869313052672011300

*12. JH_विज्ञान का शिक्षाशास्त्र

यह कोर्स प्रासंगिक हैं :

 विषय : CPD 

माध्यम : Hindi 

कोर्स विवरण

 कोर्स की अंतिम तारीख : 15/12/2020 उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए विज्ञान शिक्षण पर यह मॉड्यूल विकसित किया गया है । इस मॉड्यूल में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि गतिविधियों और अनुभवजन्य अधिगम के माध्यम से विज्ञान को अधिक व्यावहारिक और शिक्षण अधिगम को सुगम बनाना है ।

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31315869477082726413049

उर्दू 

*13.JH_زبانوں کی تدریسیات

15/12/2020 B संसाधन व्यक्ति विभिन्न कौशल और क्षमताओं - राज्य संसाधन समूहों में भाषा शिक्षण पर इस मॉड्यूल में और (भारतीय संदर्भों में)  भाषा, शिक्षण की स्थिति, बहुभाषावाद, भाषा शिक्षण विधियों और नैदानिक ​​उपकरणों से परिचित होने का प्रयास किया गया है, जिसमें प्राथमिक से लेकर उन्नत स्तर तक का लिंग और पर्यावरण शामिल है।  गतिविधियों के उदाहरण दिए गए हैं। अनुयायियों जैसी आवश्यकताएं और

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31315870036377600011733


*बेसिक कोर्स TPD( झारखंड)                   

14. DIKSHA_JH_TPD : Basic Course - 5

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31313975593549824011138

 शुभकामनाओं के साथ

ई विधावाहिनि के अन्य समस्या के लिए यहां जाएं।